शाहपुर पावर हाउस के बिजली कर्मियों के आंख में चढ़ा है धुंध नतीजों में किसानों के खेत का गेहूं जलकर हुआ़ राख
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर गांव में पावर हाउस बना हुआ है जहां पावर हाउस के लगभग चंद मीटर पर बिजली की तारे लटक रही हैं जो पावर हाउस के बिजली कर्मियों को नहीं दिखाई दे रही है कई बार लोगों ने पावर हाउस के बिजली कर्मियों को अवगत भी कराया कि 11000 वोल्टेज की तार इतने नीचे लटक रहा है जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
आपको बताते चलें शाहपुर पावर हाउस के बिजली कर्मियों ने लोगों के शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा यह रहा की शुक्रवार के दिन दोपहर के समय पावर हाउस के कुछ ही दूरी पर 11000 वोल्टेज की तारे आपस में टकरा गई 11000 वोल्टेज तार के टकराने से चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी जिससे शाहपुर के शिवभूषण, दीपू सिंह, केदारनाथ, मान सिंह, जानू सिंह, दीनू सिंह, शिवकरण, जयकरण सिंह और भंडारी के खेतों में आग ने अपने हवस में ले लिया और लगभग 10 बीघा खेत का गेहूं जलकर खाक हो गया बिजली कर्मियों के चलते किसानों के खेत का गेहूं जल कर राख हो जाने से किसानों में बड़ा भारी आक्रोश व्याप्त है।
इसे भी पढ़ें विधानसभावार कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण