Home » क्राइम » प्रयागराज : सरकारी नौकरी नहीं मिली तो बन गया फर्जी दारोगा गिरफ्तार

प्रयागराज : सरकारी नौकरी नहीं मिली तो बन गया फर्जी दारोगा गिरफ्तार

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर फर्जी दारोगा को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के झूंसी थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम तुलसीपट्टी थाना कोईरौना जनपद सन्त रविदास नगर भदोही को त्रिवेणीपुरम खाली मैदान थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उ0प्र0 पुलिस का कूट रचित 01 परिचय पत्र, 03 पैन कार्ड, 120/- रूपये नकद व 01 मोटर साइकिल रजि0 नं0- UP66Y9734 बरामद किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 162/2024 धारा, 171/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी ने दिलीप कुमार शुक्ला बताया कि मैंने सरकारी नौकरी पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी, तो मैने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पद का फर्जी परिचय पत्र व वर्दी बनवा लिया।

आपको बताते चलें आरोपी ने बताया कि मैं लोगों को अपना परिचय पत्र दिखाकर उन्हें झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने व अन्य काम करवाने के नाम पर उनसे पैसे ठग लेता हूं तथा उनसे अपना जीवन यापन करता हूं । विदित हो कि अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त द्वारा इससे पूर्व थाना झूंसी क्षेत्रान्तर्गत देवनगर निवासिनी 01 महिला को झांसे में लेकर शस्त्र का लाइसेन्स बनवाने व गन दिलाने के नाम पर उनसे 1,35,000/- रू0 ठग लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 95/2024 धारा- 419/420/406/506 भा0द0सं0 पंजीकृत है। पुनः दिनांक 28.04.2024 को अभियुक्त द्वारा वादिनी मुकदमा के घर जाकर मुकदमा वापस लेने हेतु धमकाया गया। जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा के पति की तहरीर के आधार पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 161/2024 धारा- 506 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया है।

इसे भी पढ़ें सांसद विनोद सोनकर के माफी मांगने के बाद मतदाता माफ करेंगे यह तो समय बताएगा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।