चैनल डिबेट के दौरान मारपीट की वजह से अधिवक्ताओ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की आम्बेडकर प्रतिमा के नीचे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में 26 अप्रैल 2024 को सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरिजाघर धरना स्थल पर एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट का आयोजन किया गया था जिसके दौरान सत्ता पक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा अधिवक्ता के ड्रेस कोड को मुद्दा बनाकर अधिवक्ता राजीव कुमार सैनिक के साथ बदसलूकी व मारपीट की गई थी जिसके बाद विभिन्न मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के निकट डॉ० आम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है।
आपको बताते चलें धरने पर बैठे लोगो में आर के गौतम, माता प्रसाद पाल, रॉय साहब यादव, पवन कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार राना, कपिल देव यादव, ओम आनंद, कविश सोहेल, सुनील कुमार छेकना, उत्तम यादव, राकेश मिश्रा, विनोद कुमार, विक्रांत नीरज, पुनीत, राजेश गुप्ता, अवधेश राजभर, उमेश यादव, अरविंद कुमार व मनोज कुमार चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें बेरोजगार युवकों को पेट्रोल और रुपए नही मिला तो हुआ हंगामा