Home » खास खबर » हर घर नल में जल योजनालागू होने से गांवों की सड़कें हुईं बर्बाद 

हर घर नल में जल योजनालागू होने से गांवों की सड़कें हुईं बर्बाद 

हर घर नल में जल योजनालागू होने से गांवों की सड़कें हुईं बर्बाद

सिद्धार्थ नगर= मामला उत्तर प्रदेश के सिसवा ग्रांट ब्लॉक नौगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर का हैं।आप सभी को पता होगा। कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना हर घर नल में जल से लोगों में खुशी तो है। लेकिन तकलीफ इस बात की है कि गांवों में सालों बीत जाने पर किसी कई सरकार आई और चली गईं। बस वहीं कार्य किसी ने राठ ईट की सोलिंग लगाई और सारा पैसा गायब । किसी ने मीठा ईट 2 नंबर ईट से सोलिंग लगाकर जनता के पैसों को दुर्पयोग किया। इस बार तो हद इस बात की है कि RCC निर्माण मे 95%मिट्टी और 5% सादा बालू का उपयोग करके गांव का बिकास हुआ। अब तो सरकार की गलती या ईस्किम में समस्या किस का दोष दें। हर घर नल में जल योजना से गांवों में बने RCC सड़के तोड़कर योजना तो चला रहे पर 45 दिन टूटी हुई सड़कों का रिपेयरिंग घास फूस और मिट्टी डालकर ईटें लगाई जा रही। लोगों से पूछने पर कहा गया मैटेरियल नहीं दिया ठिकेदार ने हमें। हमारा कोई दोष नहीं ठिकेदार का तो कोई पता नहीं। किसको कहां तलाश करें। हर जगह यही हाल है कोई सुनवाई नहीं कोई कार्यवाही नहीं । सभी लोग अपने अपने मनमानी तरीके से काम करवा रहे हैं ।

  रिपोर्टर राजेश मौर्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News