अपने ससुराल प्रतापगढ़ से नामांकन किया श्रीमती गीता पांडे ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अपने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र भ्रमण के लिए की अपील
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले से भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से कौशांबी की बेटी श्रीमती गीता पांडे ने संसदीय क्षेत्र प्रतापगढ़ से आज अपना नामांकन कर दिया उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे श्रीमती गीता पांडे को माल्यार्पण करके उनके विजय की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया श्रीमती गीता पांडे नामांकन के एक दिन पूर्व वरदानी हनुमान जी के मंदिर में अपना माथा टेक कर उनसे विजय का वरदान की कामना किया तथा लड्डू का प्रसाद भी वितरण किया श्रीमती गीता पांडे ने नामांकन के बाद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की रहनुमा है उनके दर्द और तकलीफ को हमारे पार्टी के कार्यकर्ता बखूबी जानते हैं।
आपको बताते चलें श्रीमती पांडे ने कहा हमारी सरकार बने या कोई सांसद चुना गया तो सर्वप्रथम गांव के उन मजलूम गरीबों के घर पर जाकर के उनकी दास्तान और उनके रहन-सहन में परिवर्तन लाने का पूरा प्रयास करेंगे इतना ही नहीं हमारा विकास तब संभव है जब हर घर में बच्चे सुबह दो वक्त की रोटी के लिए किसी के मोहताज न हो केवल पक्के सड़क और हैंडपंप से इस देश की गरीबी नहीं दूर होगी हमें गरीबों की गरीबी दूर करने के लिए गरीबों की गिरेबान में झांकना होगा उनकी मजबूरी को समझना होगा और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि आप घर-घर जाकर के उन गरीब मतदाताओं से सर्वप्रथम मिलना और मैं स्वयं वादा करती हूं कि इस क्षेत्र के विकास के लिए गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी श्रीमती गीता पांडे ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की समस्त पदाधिकारी को आभार व्यक्त किया तथा उनसे आशीर्वचन भी लेकर के इस चुनावी समर में कूद पड़ी है उनकी ससुराल भी इसी जनपद प्रतापगढ़ में है जहां की वह बहू है और वह घर घर जाकर के बहू अपने मुंह दिखाई में अपने बहनों से उनके परिजनों से सिर्फ वोट मांगेगी और आशा है कि वह इस क्षेत्र की सफल सांसद होंगी श्रीमती गीता ने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि जैसे ही उनका चुनाव चिन्ह मिलेगा वैसे ही उनके कार्यकर्ता क्षेत्र के समस्त ब्लॉक तहसील टाउन एरिया में अपने नुक्कड़ सभाएं करके अपनी आवाज को बुलंद करते हुए गरीबों की उस फतेहाल जिंदगी में जाकर उनकी मदद और उनके सहयोग की अपेक्षा से उनसे वोट मांगना है।
इसे भी पढ़ें सीएम योगी को बकरा बनाकर हत्या कर देने वाला आरोपी गिरफ्तार