मलाक हरहर पार्षद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80% के ऊपर मार्क्स मिले बेटियों को माला पहनाकर ट्राफी प्रदान की गई
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के मलाक हरहर नगर पंचायत के पार्षद श्रीमती आरती मौर्य प्रतिनिधि प्रमोद मौर्या द्वारा अपने वार्ड में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80% के ऊपर मार्क्स मिले बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए आज स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बेटियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं ट्रॉफी प्रदान की गई जिससे बेटियों में एवं उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल बना हुआ है पार्षद श्रीमती आरती मौर्य द्वारा सभी बेटियों को पढ़ो और आगे बढ़ो का संदेश दिया गया और बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
पार्षद श्रीमती मौर्य ने कहा ये बेटियों आगे चलकर अपने जिले अपने गांव अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे यह बेटियों हमारे देश की तकदीर हैं वही जब बेटियों से पूछा गया कि आप लोगों के पढ़ाई का श्रेय किसको जाता है बेटियों ने जवाब दिया हमारे गुरुजन एवं हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से आज हम यहां तक पहुंचे हैं बेटियों ने कहा हमारे यहां की पार्षद द्वारा जो हम सभी बेटियों को सम्मान, प्रेम, स्नेह और प्यार मिल रहा है इससे हम लोगों का मनोबल बढ़ेगा और हम लोग पढ़ाई में और ज्यादा मेहनत करने का प्रयास करेंगे ताकि आगे चलकर हम अपने जिले का नाम रोशन कर सकें।
इसे भी पढ़ें मंदिर के पुजारी को दबंगो ने दौड़ा दौड कर पीटा वीडियो हो रहा वायरल