पत्नि को भगाकर ले जाने वाले युवक के साथ अमानवीयता की हदे पार मुँह काला कर गले में जूते- चप्पलो की माला पहनाई यूरिन पिलाया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/05/VID-20240515-WA0015.mp4?_=1उत्तर प्रदेश बदायूं के फैजगंज बेहटा इलाके मे ताराचंद नाम के युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। महिला के पति ने साथियो संग मिलकर युवक को पीटा। उसे जूतों की माला पहनाई और मुंह पर कालिख लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ित युवक ने आरोपियों पर पेशाब पिलाने और गंदगी खिलाने का भी आरोप लगाया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली से ताराचंद एक विवाहिता को भगा ले गया था.. दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे। महिला का पति हिमाचल प्रदेश से दोनों को उठा लाया और संभल में बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद उसे सडक पर लोग पीटते हुए लाये और अमनवीयता की हदे पार कर दी गई।
इसे भी पढ़ें दहेज ना मिलने पर शादी से किया इंकार