Home » खेल » बारिश की भेंट चढ़ा हैदराबाद-गुजरात का मैच

बारिश की भेंट चढ़ा हैदराबाद-गुजरात का मैच

बारिश की भेंट चढ़ा हैदराबाद-गुजरात का मैच, प्लेऑफ में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली और लखनऊ बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है ये मैच रद्द होने से 2 टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है लगातार हो रही बारिश के चलते पूरे समय मैदान कवर्स में ढका रहा, जिसके कारण मैच ऑफिशियल्स ने मुकाबले को रद्द कर दिया है हैदराबाद और गुजरात का मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी और आखिरकार 10:30 बजे आखिरी समय रखा गया कि बारिश बंद हो जाती है तो दोनों टीमों के बीच पांच-पांच ओवर का मैच खेला जाएगा मगर मौसम उप्पल स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे क्रिकेट फैंस को बख्शने के मूड में नहीं था आखिरकार 10:30 बजे मुकाबले को आधिकारिक रूप से रद्द घोषित कर दिया गया।

दिल्ली और लखनऊ प्लेऑफ से बाहर सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश की भेंट चढ़ने से दो अन्य टीमों को नुकसान हुआ है प्लेऑफ की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अगर-मगर के फेर में फंसी हुई थीं. DC के अभी 14 अंक हैं और LSG भी लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच जीतकर 14 अंक प्राप्त कर सकती है मगर गुजरात के खिलाफ मैच रद्द होने से SRH को एक अंक मिल गया है जिससे उसके 15 अंक हो गए हैं चूंकि दिल्ली और लखनऊ 15 अंक तक नहीं पहुंच सकते, इसलिए हैदराबाद अब आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने वाली तीसरी टीम बन गई है. उससे पहले KKR (19) और राजस्थान रॉयल्स (16) पहले ही टॉप-4 में जगह पक्की कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें आईए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News