आधी रात को मोबाइल दुकान में आग लगने की घटना से आ रही साजिश की बू
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर स्थित मोबाइल की दुकान में देर रात अचानक आग लग जाने की घटना में साजिश की बू आ रही है। इस घटना में दुकानदार का कहना है कि उसका 20 लाख रुपए कीमत का मोबाइल वा अन्य सामान जलकर खाक हो गया है जबकि दुकान की फर्श में बिछाई गई प्लास्टिक की मैटी आग की लपट से नहीं जल सकी है। उनका कहना है कि आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दी। सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। दुकान मालिक का कहना है कि दुकान के अंदर रखा 20 लाख रुपए कीमत का मोबाइल और इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के मलाका गांव के रहने वाले गोविंद केसरवानी पुत्र हरिश्चंद्र चंद केसरवानी ने चाकवन चौराहे पर गोविंद मोबाइल शाप के नाम से दुकान खोल रखी है। मंगलवार की देर रात दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने दुकान के मालिक को इसकी सूचना दी। दुकान मालिक का कहना है कि वह जब तक मौके पर पहुंचकर शटर को उठाते तब तक दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं। आग से जलकर लगभग 20 लाख के स्मार्ट फोन समेत चार्जर, कवर समेत अन्य एसेसरीज जलकर राख हो गए जबकि मौके पर दुकान के फर्श में बिछाई गई प्लास्टिक की मैटी भी नहीं जल सकी है जिससे इस अग्निकांड की घटना में साजिश की बड़ी बू आ रही है और मामले में यदि सूक्ष्म जांच हुई तो साजिश का खुलासा होना तय है।