रायबरेली की जनता के लिए मंत्री की हैसियत से हर शनिवार और रविवार उपलब्ध रहते थे -दिनेश सिंह
उत्तर प्रदेश रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी रहे और प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने राहुल गांधी की जीत के बाद एक साल के लिए जनसुवाई न करने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि वह रायबरेली की जनता के लिए मंत्री की हैसियत से हर शनिवार और रविवार उपलब्ध रहते थे। उनकी समस्याएं सुनकर मदद का भरसक प्रयास करता था। इसके अतिरिक्त किसी के सुख दुख में पहुंचता भी था। अब जबकि रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी यहां के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि राहुल को चाहिए कि वह यहां हर शनिवार और रविवार उपलब्ध रह कर जनता की समस्याएं सुनें और उसका निदान करें। हम बता दें कि राहुल गांधी ने दिनेश सिंह को लगभग चार लाख वोटों से शिकस्त दी है।
रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री ने आज मीडिया के सामने अपना बाइट दिए उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं 2019 से लेकर 2024 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को जनता दरबार लगता था जिसमें जो भी लोगों की जन समस्याएं रहती थी उसको जनसुनवाई करके उसका निस्तारण करते थे उन्होंने राहुल गांधी से मीडिया के माध्यम से आग्रह किया कि अब केवल आप एक साल शनिवार और रविवार को जनसुनवाई करके लोगों की जन समस्या को सुनकर उसका निस्तारण करें उन्होंने देव तुल्य जनता का अभिवादन करते हुए यह बयान दिया उन्होंने कहा शायद यहां की जनता को हमारे कार्य अच्छे नहीं लगे जबकि मैं मंत्री की हैसियत से सप्ताह में 2 दिन जनसुनवाई करता था और लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी करता था मेरा प्रयास रहता था कि इसके अतिरिक्त किसी के सुख-दुख में भी पहुंचने का प्रयास करता था।
इसे भी पढ़ें दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा, पीड़ित लगा रहा प्रशाशन से गुहार