एटा-उद्योग व्यापार मंडल एटा अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व मे DM प्रेम रंजन सिंह को सौपा गया ज्ञापन,
व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों द्वारा तम्बाकू एवं गुटखा बेचने वाले व्यापारियों से संबंधित ज्ञापन सौपा गया।
सीएम योगी के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम प्रेम रंजन सिंह को सौपा गया,
सौंपे गए ज्ञापन मे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त द्वारा ७ मई २०२४ को जारी की गई तंबाकू एवं गुटखा को अलग-अलग दुकान पर बेचने की अधिसूचना को वापस लेने की मांग की गई,
तंबाकू एवं गुटखा बेचने का व्यापार गली मोहल्ले के छोटे तबके के दुकानदार करते हैं जिसकी आय से उनका परिवारिक भरण पोषण आदि होता है-अतुल राठी
एक छोटे दुकानदार के लिए दो जगह दुकान कर पाना असंभव-अध्यक्ष अतुल राठी
नियम के आने से अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार आदि को भी बढ़ावा मिल सकता है-अतुल राठी
व्यापारी एवं व्यापार हित में तंबाकू एवं गुटखा को अलग अलग दुकान पर बेचने के उक्त आदेश को वापस लिया जाना चाहिए-अतुल राठी अध्यक्ष
DM प्रेम रंजन सिंह नें व्यापार मंडल पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों को उक्त संदर्भ में व्यापारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने का आश्वासन दिया-अध्यक्ष अतुल राठी
ज्ञापन सौंपने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से अशोक सर्राफ, कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता,संजीव जैन, प्रसून वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय,गणेश वार्ष्णेय ,प्रवेश मिश्रा, साबिर मियां, मुकेश वार्ष्णेय, जावेद आलम , गिरीश सिंघल , नीरज गुप्ता ,अशोक जैन , धर्मेंद्र जैन , दीपक वार्ष्णेय, शिवम , आदित्य , संजय गुप्ता , इशरार , मुकेश , पंकज , चेतन सहित अनेकों व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरो विष्णु रावत
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
इसे भी पढ़ें भूमाफियाओं के हौसले बुलंद नहीं रहा शासन प्रशासन का खौफ