Home » सूचना » श्रृंग्वेरपुरधाम : स्थानीय ग्रामीणों ने बारादरी के जीर्णोद्धार की उठाई मांग

श्रृंग्वेरपुरधाम : स्थानीय ग्रामीणों ने बारादरी के जीर्णोद्धार की उठाई मांग

श्रृंग्वेरपुरधाम में आधा दर्जन बारादरी से टपकता है पानी, बरसात में पर्यटकों के लिए बनेगा परेशानी

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

उत्तर प्रदेश के श्रृंग्वेरपुर धाम प्रयागराज तीर्थो के राज संगम नगरीय प्रयागराज से 38 किलोमीटर दूर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन धरती श्रृंग्वेरपुर धाम मे करोड़ो की विकास योजनाओं के बावजूद श्रृंग्वेरपुर धाम मे पर्यटको और ग्रामीणों को श्रीराम घाट पर ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना बरसात मे करना पड़ता है। एक तरफ इसी माह मे प्रयागराज की तरफ मानसून की बढ़ती रफ्तार लेकिन दूसरी तरफ श्रृंग्वेरपुरधाम मे आधा दर्जन जीर्णक्षीण अवस्था मे यात्रियों के रुकने के लिए सालो पहले बनाई गई बारादरी जवाब दे रही है। कई बारादरी मे तो बरादरी के ऊपर की छतो को पक्का भी नहीं किया गया है। वहीं सीलिंग पर दिखाई दे रहे सरिया और हटी हुई सीमेंट से बरसात मे पानी बारादरी के नीचे भरने लगता है। जिससे श्रृंग्वेरपुर धाम दर्शन पूजन और अंतिम संस्कार मे पहुंचने वाले ग्रामीणों को बरसात मे छत तक नहीं मिल पाती है। बारादरी जीर्ण क्षीण अवस्था मे होने के कारण बरसात मे छत गिरने का भी भय बना हुआ है। जिससे बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। श्रृंग्वेरपुर धाम मे बारादरी से पानी बहकर शांता श्रृंगी ऋषि मन्दिर और गंगा किनारे पहुंचता है। जिससे होटलों और सड़को पर भरी गंदगी भी गंगा तट मे पहुंच जाती है। वहीं दूसरी तरफ नाले का पानी गंगा को प्रदूषित करता है। श्रृंग्वेरपुर धाम के श्रीरामघाट पर बनी बारादरी मे ज्यादातर लोग अंतिम संस्कार मे पहुंचने वाले गर्मी मे धूप से छाँव और बरसात मे पानी से बचने का प्रयास करते है। लेकिन लाखो की लागत से बनाई गई बारादरी अब जवाब दे चुकी है। पर्यटन विभाग द्वारा विद्यार्थी घाट मे बनाई गई बारादरी भी जीर्ण अवस्था मे है। जिसकी जमीन भी धंस चुकी है। बता दे की जमीन पर इंटर लॉकिंग बिछाई गई है। लेकिन मानक के अनुरूप नहीं होने के कारण हाल के वर्षो मे बनाई गई बारादरी जमीन मे बैठ गई है। हजारों श्रद्धालु प्रतिदन श्रृंग्वेरपुरधाम पहुंचते है। लेकिन अव्यवस्था के चलते बरसात मे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। श्रृंग्वेरपुर के अरुण द्विवेदी की अगुवाई मे दर्जनों पंडा समाज व ग्रामीणों ने बुधवार को बरादरी के जीर्णोद्धार की मांग उठाई है।

इसे भी पढ़ें चोरों ने सेंध काटकर दो घरों से नकदी समान व लाखों रुपए के गहने उङाया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News