Home » सूचना » हिंदू धर्म के लोगों के पलायन पर आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया प्रदर्शन

हिंदू धर्म के लोगों के पलायन पर आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया प्रदर्शन

हिंदू धर्म के लोगों के पलायन पर आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के जाफरपुर महावां गांव का बताया जा रहा है मामला
  • अल्पसंख्यक समुदाय पर लगाया सरकारी तालाब हुआ जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप
  • कार्रवाई के लिए संगठन ने जिला प्रशासन को दिया 10 दिन का समय, नहीं तो करेंगे अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी। जिले के मंझनपुर तहसील अंतर्गत जाफरपुर महवा गांव में दो समुदायों के बीच बाद तनाव धीरे-धीरे गंभीर रूप अख्तियार करता जा रहा है। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन कर 10 सूत्री ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में यूपी जिलाधिकारी व पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए, सभी मांगों पर 10 दिन के अंदर निस्तारण की बात कही गई। इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने किया जबकि संचालन जिला सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी द्वारा किया गया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से गांव से दो दर्जन से अधिक हिंदू परिवारों के पलायन का मामला उठाया गया। इसके साथ गांव के एक प्राचीन मंदिर को ढहाकर वहां अल्पसंखयक समाज द्वारा घर बनाए जाने की शिकायत करते हुए घर को गिरकर पुन: मंदिर निर्माण कराया जाने की मांग की गई। तीसरी मांग के रूप में गांव में बढ़ रहे लब जेहाद की घटनाओं की ओर कार्रवाई की मांगकी गई। इसी के साथ गांव में सरकारी नलकूपों के संचालन में नलकूपों की चाबी सामुदायिक विशेष के लोगों को दिए जाने पर भी सवाल खड़े करते हुए तैनात नलकूप चालकों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर बताया गया कि इन नलकूपों से और प्राइवेट नाैक्खो से हिंदुओं को उनके खेतों में पानी नहीं दिया जा रहा है जिससे किसानों की फसल सूख रही है ही नहीं गांव में हिंदू की दुकानों से सामान खरीदने पर भी रोक लगाई गई है जो भी लोग इसे नहीं मानते उसे पर 5000 का जुर्माना भी रखा गया है।

इस मौके पर आरोप लगाते हुए संगठन के लोगों ने बताया कि अपराधी किस्म के लोगों को भी गांव की सरकारी जमीन परअवैध रूप से बसाया जा रहा है इससे गांव के हिंदू समाज के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

मांग पत्र में गांव में तलबी नंबर 396 और 395 में दो दर्जन से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कराए जाने की शिकायत करते हुए तत्काल पूरे निर्माण कार्य को ध्वस्त कराए जाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर सभी नव मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अनिश्चितकाल के लिए धरना एवं प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से भक्ति नारायण,अशोक तापसी, सुनील द्विवेदी, पवन द्विवेदी,कृष्णदत्त ओझा, दिलीप सिंह, पंकज पांडे, वाल्मीकि, अभय सिंह, राजेश कुमार, प्रीतम कुमार, कार्तिकेय मिश्रा, मुकुल उपाध्याय, रणजीत सिंह, कामता प्रसाद, अर्जुन यादव, सत्येंद्र पंकज, मिथिलेश शिव, श्यामू लोधी, अनिल, अंकित, राधेश्याम, दुर्गा प्रसाद,वी, गोविंद, कुमार पवन, प्रहलाद, गोविंद कुमार, तारीफ यादव, हनुमान, नीरज मोदनवाल, झल्लर, संदीपशुक्ला, हरि नारायण, आकाश कौशल, रमेश कुमार, मनराज, वीरेंद्र, दिनेश शंकर लाल, विमलेश, रामचंद्र, अंकित, गुलाब सिंह, राधेश्याम, गणेश कुमार, रामचंद्र, जय सिंह वंश उपाधया प्रदीप कुमार अभिराज मिश्रा जय शुक्ला लूलिया सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें मंगलवार को हनुमान जी महराज का लगेगा दिब्य दरबार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।