Home » क्राइम » दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला

दहेज के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाला

विवाहिता का नंदोई हाथ पकड़ कर खींचने लगा कहा कि मैं तुम्हारा सब सही कर दूंगा बस मेरी एक बात मान लो।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दयाराम ने अपनी पुत्री का विवाह 2 साल पहले सराय अकिल थाना क्षेत्र के खोपा गांव निवासी छोटू उर्फ अखिलेश पुत्र स्वर्गीय रामबाबू के साथ संपन्न किया था विवाहिता के पिता ने विवाहिता को घर का सारा सामान सोने चांदी के जेवरात व नगदी व दो पहिया गाड़ी देकर विवाहिता को विदा किया था विवाहित शादी के बाद विदा होकर अपने ससुराल गई और ससुराल में पत्नी धर्म का पालन करने लगी। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ दिन बाद विवाहिता के पति छोटू उर्फ अखिलेश (सास) चंपा देवी (जेठानी) सुषमा देवी, (जेठानी) सुषमा पत्नी अशोक (जेठ) अशोक (जेठ) अवधेश (जेठ )अवधेश का साला रमन गांव निवासी बथुई थाना चरवा (ननदोई) जियालाल निवासी गांव गौहानी थाना चरवा सभी लोग मिल कर एक राय होकर अतिरिक्त दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे अतिरिक्त दहेज में ₹100000 रुपए नगद, और एक मोटर साइकिल की मांग करने लगे विवाहिता ने दहेज के लोभियों के कहने पर अपने पिता से कहा तो विवाहिता का पिता ने अतिरिक्त दहेज देने में असर्मथता जताई यह सुनकर सभी आरोपी आग बबूला हो गए और विवाहिता के साथ मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए 6 मार्च 2024 को समय लगभग 9:00 बजे सुबह विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया।

विवाहिता ने अपने पिता को फोन के जरिए सारी बात बताई तो विवाहिता के पिता ने अपने भाई को भेज कर विवाहिता को अपने घर बुला लिया 8 जून 2024 को विवाहिता के नंदोई जियालाल पुत्र गरीब निवासी गांव गौहानी थाना चरवा के द्वारा रात लगभग 9:00 बजे फोन से समझौते के लिए कहा और कहा कि तुम सुबह 11:00 बजे कौशांबी ब्लॉक के पास नहर नैनवा रोड पर आना।

विवाहिता घर पर अकेले होने के कारण घर से ई-रिक्शा से ननदोई के द्वारा बताए गए स्थान पहुंची तो वहां पर नंदोई जियालाल अकेले दिखाई दिया और बोला कि तुम यहीं पर रुको सब लोग आ रहे हैं विवाहित वहीं पर रुक गई और सड़क के किनारे खड़ी हो गई तभी जियालाल विवाहिता के पास आया और विवाहिता का हाथ पकड़ कर खींचने लगा कहा कि मैं तुम्हारा सब सही कर दूंगा बस मेरी एक बात मान लो यह कहकर ननदोई जियालाल विवाहिता के साथ छेड़खानी करने लगा विवाहिता रानी लक्ष्मीबाई बनकर जियालाल को धक्का मार कर गिरा दिया और वहां से मौका पाकर भाग खड़ी हुई। जियालाल ने ललकारते हुए विवाहिता को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मैं तुझे जान से मार डालूंगा विवाहिता ससुराली जनों और ननदोई से आजिज होकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कौशांबी थाना में लिखित तहरीर दी। लिखित तहरीर पाकर कौशांबी पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें सास ननद देवरानी ने विवाहिता के साथ किया मारपीट

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News