सफाई कर्मचारी रातों दिन में बनवा रहा बाउंड्री वॉल प्रशासन के मना करने के बावजूद बना रहा है बाउंड्री वाल
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत नवाबगंज बाईपास पर दबंग कर रहे अवैध निर्माण छेदीलाल सरोज जो की सफाई कर्मी है अरविंद सिंह की बगल में जमीन है जिस जमीन पर दबंगों द्वारा निर्माण किया जा रहा है उक्त जमीन में अरविंद सिंह लगभग 2 फीट जमीन छोड़कर तब बाउंड्री किए थे विपक्षीगण अरविंद सिंह के द्वारा दो फीट छोड़ी हुई जमीन पर भी बाउंड्री वॉल बनवा रहे हैं अरविंद सिंह के मना करने पर जब विपक्षी छेदीलाल सरोज नहीं माने तो अरविंद सिंह थाना प्रभारी नवाबगंज को इस मामले से अवगत कराए थाना प्रभारी द्वारा मौके पर एस आई को भेज कर कार्य को रुकवा दिया गया लेकिन विपक्षीगण जब तक पुलिस बल मौके पर रहते हैं तब तक कार्य को बंद रखते हैं उनके जाने के बाद फिर पुनः कार्य को शुरू कर देते हैं।
आपको बताते चले इस मामले में कई बार 112 नंबर पुलिस को भी सूचना दी गई और कई बार थाना प्रभारी को भी अवगत कराया गया लेकिन सफाई कर्मचारी दबंग किस्म के हैं जब तक प्रशासन मौके पर खड़ा रहता है तब तक कार्य को बंद रखते हैं उनके जाते ही तात्कालिक कार्य स्टार्ट हो जाता है बाउंड्री वॉल का कार्य रात और दिन दोनों चलता है जबकि अरविंद सिंह का कहना है कि लेखपाल बुलाकर नाप करवा ले उसके बाद यह अपनी बाउंड्री वालों को बनवाए हमको कोई आपत्ति नहीं है अरविंद सिंह का कहना है कि मेरे द्वारा जो दो फीट जमीन बाउंड्री वॉल करते समय छोड़ी गई थी उस जमीन को भी विपक्षी द्वारा कब्जा करके उस पर बाउंड्री वॉल बनाया जा रहा है ग्रामीणों को इंतजार है कि क्या प्रशासन उक्त कार्य को रूकवाते हैं या पैसा लेकर मामला को रफा दफा कर देते हैं अब प्रशासन पर भी सवाल उठाना शुरू हो गया है।