Home » सूचना » उपजिलाधिकारी के समक्ष विवादित मंदिर की जमीन की पैमाइश की गई

उपजिलाधिकारी के समक्ष विवादित मंदिर की जमीन की पैमाइश की गई

उपजिलाधिकारी के समक्ष विवादित मंदिर की जमीन की पैमाइश की गई।

आपसी ताल-मेल से दोनों पार्टियों के समक्ष पैमाइश की गई जिसमें दोनों पार्टियों पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के लालगोपालगंज टाउन एरिया में आज दानियालपुर वार्ड 11 में सेठिया मोहल्ला में श्री मनकामेंश्वर धाम मन्दिर की भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी जिसमें विपक्ष द्वारा मंदिर की बाउंड्री वॉल बनने पर रोक लगा रहे थे विपक्षीगण की भूमिधरी जमीन बगल में थी उनको शंका था कि मेरी जमीन पर बाउंड्री वालों का निर्माण हो रहा है इसलिए विपक्षीगण द्वारा बाउंड्री वॉल बनाने पर रोक लगा रहे थे।

आपको बताते चले पक्ष और विपक्ष दोनों लोगों की आपसी सहमत से हल्का लेखपाल को बुलाकर हल्का लेखपाल के साथ नायब तहसीलदार सोराव उपजिलाधिकारी सोराव क्षेत्राधिकार सोराव एवं थानाध्यक्ष नवाबगंज, चौकी प्रभारी लालगोपालगंज अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश की गई पैमाइश में पता चला कि जो बाउंड्री वाल बनाई जा रही है वह मंदिर की जमीन है आपसी तालमेल से जमीन की पैमाइश की गई जिसमें दोनों पार्टियों पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं इस मौके पर लालगोपालगंज टाउन एरिया के संभ्रांत व्यक्ति एवं मनकामेश्वर धाम मंडल के पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें 23 जून का राशिफल कैसा होगा 12 राशियों का भाग्य

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News