राज्यमंत्री ने किया एफपीओ के कार्यालय का उदघाटन
टहरौली ( झांसी ) प्रोग्रेसिव बुंदेलखंड किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय एवं किसान सेवा केन्द्र का उदघाटन राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। कस्बा टहरौली के तहसील तिगैला पर बने कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के किसान एवं वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में इसका उदघाट्न किया गया। कुशवाहा ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पूर्व विधि विधान से इष्ट की पूजा अर्चना की गई थी। किसानों को उन्नत बनाने के उद्देश्य से इक्रीसैट परियोजना अंतर्गत ही एफपीओ की स्थापना की गई है। कम्पनी का उद्देश्य टहरौली क्षेत्र के किसानों को जोड़ कर सामूहिक प्रयाश से कृषि सम्बन्धी व्यापार करना है जिसके मुनाफे में किसान भी भागीदारी रहे। किसान अन्न उपजाने के साथ व्यापार करके आमदनी बढ़ावे। कम्पनी क्षेत्र के मौसम के अनुकूल उच्च गुणवत्तापूर्ण फसल पैदा करवायेगी और उन्हें समय पर आदानों की आपूर्ति की जाएगी, इसके बाद उपज की प्रोसेसिंग के पश्चात अच्छे उत्पादन बाले बीज तैयार करवाये जाएंगे जिन्हें बाहर बेहतर दर पर बेचा जा सके। कार्यालय के उदघाट्न में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि इक्रीसैट परियोजना टहरौली क्षेत्र के लिये वरदान साबित होगी, उक्त योजना के कार्यों को न केवल देश के बड़े अधिकारियों द्वारा देखा गया है बल्कि 6 देशों के शोधकर्ताओं द्वारा भी देखा गया है। ललित गंगवार में एफपीओ से होने बाले लाभ के विषय मे किसानों को अवगत कराते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को एफपीओ का सदस्य बनने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर प्राकृतिक संसाधन संरक्षण समिति के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय, पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला, ललित पटेल, रामेश्वर शर्मा बकायन, राष्ट्र पाल सिंह यादव, जितेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर सिरबैया, रामप्रसाद पटेल नोटा, अमित जैन प्रधान टहरौली, दीनदयाल पटेल भड़ोखर, रविन्द्र सोनी, इंद्रपाल बुंदेला, संजीव बिरथरे, मनोहर सिंह राजपूत, शम्भू पटेल प्रधान नोटा, अब्दुल नोटा, अशोक शुक्ला, विजय सिंह, दीपक त्रिपाठी, पिंटू सिंह, ललित किशोर,शैलेन्द्र सोनी, सुनील निरंजन, नीरज पटेल, पर्वत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें दूध खोया पनीर आइसक्रीम ड्राई फ्रूट के नमूने किए संगृहीत