Home » क्राइम » अब और ढीली लिए करनी होगी जेब, इस दिन से बढ़ जाएगा टोल

अब और ढीली लिए करनी होगी जेब, इस दिन से बढ़ जाएगा टोल

मेरठः – दिल्ली-देहरादून हाईवे पर चलने के लिए अब और ढीली लिए करनी होगी जेब, इस दिन से बढ़ जाएगा टोल

 दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 30 जून की रात 12 बजे से नई टोल दरें लागू करने की तैयारियां हैं। भारी वाहनों पर 5 रुपये बढ़ाए जाएंगे। वहीं, कार व लोकल वाहन इस बढ़ोतरी से मुक्त रहेंगे। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित सिवाया टोल महाप्रबंधक द्वारा प्रतिवर्ष टोल दर में वृद्धि को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को प्रस्ताव भेजा जाता है। इस बार होलसेल प्राइज इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर के चलते केवल 6 व 10 टायरा ट्रक और बसों पर टोल वृद्धि करने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। एनएचएआई से अनुमति मिलने के बाद 30 जून की मध्यरात्रि को नई दरों को लागू कर दिया जाएगा। सिवाया टोल मेंटिनेंस अधिकारी बृजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें खेत का अलाव जला रहे किसान का आरोपियों ने तोडा हाथ पुलिस ने धारा 323 में दर्ज किया मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News