Home » क्राइम » कौशांबी कारोबारियों के प्रभाव के कारण पुलिस नहीं दर्ज की पीड़ित का गंभीर धाराओं में मुकदमा

कौशांबी कारोबारियों के प्रभाव के कारण पुलिस नहीं दर्ज की पीड़ित का गंभीर धाराओं में मुकदमा

जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पीड़ित को लाठी, डंडा और राइफल की बट से किया पिटाई पीड़ित गंभीर रूप से घायल 

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बक्शी का पुरवा मजरा पभोसा गांव निवासी गुड़िया पांडेय पत्नी विजय पांडेय शनिवार के दिन सुबह लगभग 5:00 बजे अपने दो पहिया वाहन से प्रयागराज जा रहे थे तभी जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही रॉयल्टी कुआं के पास पहले से ही घात लगाए बैठे सुनील कुमार तिवारी व सुधीर तिवारी पुत्र गण ओमप्रकाश तिवारी व ओम प्रकाश पुत्र शीतला प्रसाद थाना पश्चिम शरीरा व गोपाल विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल गांव निवासी बक्सी पार पभोसा और रम्मे पुत्र अज्ञात गांव निवासी भगवतपुर अपने-अपने हाथों में लाठी डंडा से लैस होकर बैठे हुए थे और सुनील कुमार तिवारी अपने हाथ में लाइसेंसी राइफल लिए हुए थे पीड़िता का पति जैसे ही रॉयल्टी कुआं के पास पहुंचा सभी आरोपियों ने गाली गलौज करने लगे। पीड़िता का पति गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त सभी दबंगों ने मिलकर लाठी डंडों और राइफल के बट से पीड़िता के पति पर टूट पड़े जिससे पीडिता का पति दो पहिया वाहन से जमीन पर गिर गया और वहीं पर तड़पने लगा और सुनील तिवारी ने पीड़िता के पति के गले से सोने की जंजीर व ₹30000 लूट लिया पीड़िता के पति होश हवास में आया तो शोरगुल किया तो आवाज सुनकर आसपास रहे लोगों को आता देखकर उपरोक्त विपक्षीगण मौके से भाग गए जाते-जाते सभी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

पीड़िता अपने पति को लेकर थाना पश्चिम शरीरा गई जहां पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया परंतु थाना पश्चिम शरीरा की पुलिस विपक्षी गणों के प्रभाव में आकर पीड़िता को हेन टेन पढ़ाकर हल्की फुल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन कारोबारियों का पुलिस पर इतना प्रभाव है कि पुलिस कारोबारी तक नहीं पहुंच सकती है और कारोबारी का क्षेत्र में इतना दहशत है कि पुलिस के भी कारोबारियों को पकड़ने में पुलिस के पसीना छूट सकते हैं।

इसे भी पढ़ें नगर पालिका परिषद भरवारी में चल रहे विकास कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News