Home » सूचना » ओवरलोड वाहनों का टूटा कहर

ओवरलोड वाहनों का टूटा कहर

ओवरलोड वाहनों का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है समाचार पत्रों के माध्यम से शासन और प्रशासन को अवगत कराते रहते हैं।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में ओवरलोड वाहनों का प्रचलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वही मीडिया कर्मी समाचार पत्रों के माध्यम से शासन और प्रशासन को अवगत करते रहे लेकिन पश्चिम शरीर पुलिस पर कोई असर देखने को नहीं मिला पश्चिम पुलिस के लापरवाही के चलते अथवा कमीशन खोरी के चलते पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव के पास एक ओवरलोड ट्रक का चालक अपने आप को संभाल नहीं सका जिससे तीन बाबूल के पेड़ों पर टकराते हुए सड़क के किनारे पलट गया।

ट्रक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक चालक और खलासी को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं गनीमत तो यह रहा की जिस समय ट्रक पलटा उस समय सड़क पर आवागमन नहीं था न ही सड़क के किनारे कोई बैठा था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता पश्चिम शरीरा पुलिस इसी दिन को ताककर बैठी है कि किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो जाए तो ओवरलोड वाहनों का प्रचलन बंद कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें कौशांबी कारोबारियों के प्रभाव के कारण पुलिस नहीं दर्ज की पीड़ित का गंभीर धाराओं में मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया ज्ञापन

एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया