सनातन धर्म क्या है और सनातन धर्म की साधना क्या है? – संत रामपाल जी महाराज
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन गाजियाबाद जिले में तहसील स्तर पर आज दिनांक 30 जून 2024 को इंदरगढ़ी में संपन्न हुए।
संत रामपाल जी महाराज जी के आज के सत्संग के पर्वचनों का संग्रह कुछ इस प्रकार है,
सनातन धर्म क्या है, इसकी शुरुवात कैसे हुई?
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ने बताया की पूर्ण परमात्मा की साधना करना ही सच्चा सनातन है, उस सनातन को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ने सभी वेद,शास्त्रों से प्रमाणित करके बताया है।
उसके बाद संत रामपाल जी महाराज ने बताया की पूर्ण गुरु की भक्ति करने से मोक्ष प्राप्त होता है न कि सनातनी बोलकर गलत साधना करने से।
सभी गुरु बिना वेद शास्त्रों के ज्ञान को बता रहे है,शास्त्र विपरीत साधना करवा रहे है जिस साधना को गीता ने खारिज कर दिया उस साधना को करके ये लोग और ये गुरु मोक्ष की आशा लगाए बैठे है, जोकि संभव नहीं है, मोक्ष प्राप्त के लिए पूर्ण संत को खोजिए जो वेद शास्त्रों से साधना बता रहे हो।
आपके लिए बता दे कि आज ऐसे केवल एक मात्र संत रामपाल जी महाराज है जो शास्त्रों के अनुसार साधना बता रहे है।
पूर्ण परमात्मा की जानकारी गीता में विशेष रूप से बताई गई है और पूर्ण संत की पहचान भी गीता में वर्णित है।
सभी लोग जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सुने उनका ज्ञान समझ कर अपना जीवन सफल कर सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए visit करे www.jagatgururampalji.org और वहां पर सभी बाते समझ कर जीवन सफल करे।
इसे भी पढ़ें नौकरी के नाम पर दो महिला से ऐंठे 10 लाख