Home » शिक्षा » तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

1 जुलाई से देश में नए कानून लागू होने पर थाना उल्दन में जन जाकरूकता बैठक 

1 जुलाई से देश में नए कानून लागू होने पर थाना उल्दन में जन जाकरूकता बैठक

(बंगरा) थाना उल्दन में नए कानून पर जागरूकता बैठक,थाना प्रभारी उल्दन बोले अंग्रेजों के बने हुए कानून अब खत्म अंग्रेजो के जो हुकूमत द्वारा बनाए गए कानून खत्म हो गए हैं और नए कानून नीति लागू हो गई है युक्त बातें उल्दन थाने पर आयोजित बैठक में थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहीं उन्होंने इस अवसर पर नए अपराधिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया थाना प्रभारी ने बैठक में बताया कि अब कानून सख्त हो गए हैं और हमें कानून के दायरे में रह कर काम करना है क्योंकि अब आईपीसी नहीं रही बल्कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) हो गए अंग्रेजों के बनाए गए कानून अब खत्म हो गए हैं और हमें नए कानों का पालन करना है

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें बीए की छात्रा ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News