Home » दुर्घटना » हाथरस मामले सीएम योगी का कडा रुख पूरे मामले का लिया संज्ञान

हाथरस मामले सीएम योगी का कडा रुख पूरे मामले का लिया संज्ञान

हाथरस मामले सी ऐम योगी का कडा रुख पूरे मामले का लिया संज्ञान

रिपोर्टर अमित कुमार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की

इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी- सीएम योगी

लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी- सीएम योगी

इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे- सीएम योगी

इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे उनकी कथा संपन्न होने के बाद- सीएम योगी

उनके मंच से उतरने के पर, उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई- सीएम योगी

इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए- सीएम योगी

सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे जिसके कारण यह हादसा हुआ- सीएम योगी

इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है- सीएम योगी

कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक है- सीएम योगी 

कुछ लोगों की प्रवृति होती है कि इस प्रकार की दुखद घटनाओं पर वे राजनीति ढूंढते हैं- सीएम योगी

ऐसे लोगों की फितरत है, चोरी भी और सीना जोरी भी- सीएम योगी

यह हर व्यक्ति जानता है कि उन सज्जन की फोटो किसके साथ है और उनके राजनीतिक संबंध किनके साथ जुड़े हुए हैं- सीएम योगी

आपने देखा होगा कि पिछले दिनों रैलियों के दौरान इस प्रकार की भगदड़ कहां मचती थी और कौन इसके पीछे था- सीएम योगी

इसे भी पढ़ें राजस्थान पति की हत्या के जुर्म में अब धर्मपत्नी और उसके दोनों प्रेमी पकडे गए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।