Home » सूचना » एनसीसी का मृदुल मित्तल ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण

एनसीसी का मृदुल मित्तल ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण

एनसीसी का मृदुल मित्तल ने किया कॉलेज का औचक निरीक्षण

मवाना। 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के कमान अधिकारी कर्नल मृदुल मित्तल व सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार ने विद्यालय में एनसीसी कार्यालय, रिकार्ड, कोठार एवं प्रत्येक गतिविधि का ए एस इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।

तत्पश्चात विद्यालय के एनसीसी कैडेट के साथ मिलकर पौधारोपण किया एवं करनाल कर्नल मृदुल मित्तल ने बताया कि हम सभी प्रत्येक वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे और उसकी देखभाल करें ।

सभी कैडेट अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी कैडेट्स ने नीम,पीपल, आवला, कदम, आदि का एक-एक पौधा लगाया। एनसीसी के कमान अधिकारी मृदुल मित्तल ने पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई शपथ कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ ,सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ,एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट बलराज सिंह व हवलदार अनुज कुमार उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें हाथरस मामले सीएम योगी का कडा रुख पूरे मामले का लिया संज्ञान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।