Home » धर्म » कांवड़ यात्रा के लिए 4 राज्यों के अफसरों ने की बैठक

कांवड़ यात्रा के लिए 4 राज्यों के अफसरों ने की बैठक

मेरठः – कांवड़ यात्रा के लिए 4 राज्यों के अफसरों ने की बैठक, 22 जुलाई से होगा ट्रैफिक डायवर्जन, 

आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुवार को मेरठ पुलिस लाइन में 4 राज्यों के पुलिस, प्रशासनिक अफसरों की बड़ी बैठक हुई। जिसमें उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और यूपी के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर फाइनल रोडमैप बनाया। बैठक के बाद एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन एक बड़ा प्लान होता है। यातायात डायवर्जन प्लान को फाइनल करने के लिए यह बैठक हुई थी। जिसमें उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के अफसर आए थे। हमने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को फाइनल कर दिया गया है, जो 22 जुलाई से लागू हो जाएगा। इसमें अलग-अलग वाहनों के लिए अलग प्लान तैयार हुआ है। खाली वाहन, छोटे वाहनों, कभी डायवर्जन, कभी नो डायवर्जन इस तरह कैटेगराइज्ड प्लान बनाया है। प्रभावी जनपद अपने यहां इस प्लान को प्रचारित कराएंगे ताकि जनता को परेशानी न हो। एडीजी ने आगे बताया कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए 6 जुलाई को चीफ सेकेट्री और डीजीपी मेरठ में बैठक करेंगे। जिसमें हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ मेरठ, आगरा और बरेली जोन के अफसर भी शामिल होंगे। बैठक में सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा व अन्य बिंदुओं को फाइनल किया जाएगा। बैठक में आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा, एसएसपी विपिन टाडा, एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राजेंद्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें एस डी एम एवम वन रक्षक की मौजूदगी हुआ पौधारोपण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।