Home » क्राइम » पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा फर्जी दरोगा

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा फर्जी दरोगा

मेरठः- पुलिस ने चेकिंग के दौरान परतापुर से पकड़ा फर्जी दरोगा, फर्जी आईकार्ड और अवैध तमंचा बरामद 

थाना परतापुर पुलिस ने काशी टोल प्लाजा से एक फर्जी दारोगा।

को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पुलिस काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मेरठ से गाजियाबाद जा रही एक स्विफ्ट कार को रोका गया तो कार सवार युवक ने पुलिसकर्मियों को हड़काना शुरू कर दिया। युवक ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा में इंस्पेक्टर है और सहारनपुर से वापस नोएडा जा रहा है। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी चेक की तो कार में जिंदा कारतूस, एक तंमचा व पुलिस का फर्जी आइकार्ड मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो फर्जी दारोगा चुप हो गया। पता चला कि वह नोएडा के दादरी का रहने वाला है। वह पुलिस की वर्दी, कैप व फर्जी आइकार्ड कार में रखकर क्यों चल रहा था, पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें राहुल गांधी का पोस्टर जलाने पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।