Home » शिक्षा » कामयाबी: दिव्यांशु CA बनकर किया कस्बे का नाम रोशन

कामयाबी: दिव्यांशु CA बनकर किया कस्बे का नाम रोशन

कामयाबी: दिव्यांशु CA बनकर किया कस्बे का नाम रोशन

प्रिंस रस्तोगी

मवाना। मेरठ जिले के कस्बा फलावदा में मध्यम वर्गीय परिवार के एक युवा दिव्यांशु में 2024 में सी ए का फाइनल कर उन्होंने अपने कस्बे का नाम रोशन किया है । इस खुशी के मौके पर उसके माता-पिता जी ने दिव्यांश को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास रस्तोगी के पुत्र दिव्यांश रस्तोगी ने 2024 में सी ए फाइनल कर दिखाया। बता दे की वर्ष 2013 में उन्होंने कक्षा 10 में 76 प्रतिशत, वर्ष 2015 में 12वीं में 66% एवं बीकॉम में 63% अंक लाकर एक मिसाल कायम की। इस मौके पर उसके पिता विकास रस्तोगी बताते हैं कि बेटे ने काफी मेहनत के बाद सी ए का खिताब हासिल कर अपने कस्बे का नाम रोशन किया है। पूरे परिवार में इस समय हर्ष का माहौल व्याप्त है। दिव्यांश के कामयाबी पर उसके माता-पिता जी ने गांव में मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया है।

इसे भी पढ़ें आकाशीय बिजली से मृतकों के परिजनों को मिला चार लाख की सहायता राशि

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने