Home » क्राइम » थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

विवाहित महिला के भाई ने अभियुक्त गण पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थाना नवाबगंज अंतर्गत उल्दा, महेशगंज, भरहीकापूरा में विवाहित महिला की गई जान विवाहित महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन को दहेज के लिए उनके पति सास ससुर मिलकर मार डाले हैं 2022 में दोनों ने लव मैरिज की थी कोर्ट से दोनों ने शादी की थी जिसमें विवशता के भाई का आरोप है कि मेरी बहन को 10 जुलाई को उसके साथ ससुर पति मिलकर घर के अंदर मार डाले हैं विवाहिता के भाई ने थाना नवाबगंज में प्रार्थना पत्र देकर दहेज प्रथा एवं विवाहिता को जान से मारने का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिस पर थाना प्रभारी नवाबगंज द्वारा 13 तारीख को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों अभियुक्त गणों का चालान कर दिया गया है पंजीकृत मु0अ0सं0-276/24 धारा-85/115(2)/80(2) भा0न्या0सं0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. मनोज पटेल पुत्र सुखराम पटेल 2. सुखराम पटेल पुत्र महीपत पटेल निवासीगण भरही का पुरा उल्दा महेशगंज थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-13.07.2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कानपुर-बनारस हाइवे स्थित बाबा का पुरा के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

  • गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

मनोज पटेल पुत्र सुखराम पटेल निवासी ग्राम भरही का पुरा उल्दा महेशगंज थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष, सुखराम पटेल पुत्र महीपत पटेल निवासी ग्राम भरही का पुरा उल्दा महेशगंज थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 43 वर्ष

मु0अ0सं0-276/24 धारा-85/115(2)/80(2) भा0न्या0सं0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 अरविन्द कुमार, थाना नवाबगंज का0 भानू प्रताप सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज का0 साहब सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्ररेट प्रयागराज।

इसे भी पढ़ें इंडिया ने टी 20 सीरीज 4-1 से जीती

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।