जिले में सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करके माफियाओं ने 50 करोड़ से अधिक की मिट्टी बेच कर अकूत संपत्ति अर्जित की।
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के सरकारी भूमि से मिट्टी खनन का काम माफिया नहीं रोक रहे हैं और तहसील के अधिकारी सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं पूरे जिले की सरकारी भूमि को बर्बाद करने में भू माफिया लगे हैं जो सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करके उसे बेच रहे हैं चर्चाओं पर जाए तो पूरे जिले में सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करके माफियाओं ने 50 करोड़ से अधिक की मिट्टी बेच कर अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है सरकारी जमीन से अवैध तरीके से मिट्टी खनन का यह मामला बड़ा गंभीर है लेकिन उसके बाद भी अधिकारी मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
अधिकारियों की लापरवाही के बाद नगर पंचायत चरवा के दर्जनों लोगों ने सोमवार को जिला अधिकारी मधुसूदन हूल्गी से मुलाकात कर मिट्टी के अवैध खनन के बारे में जानकारी दिया माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से सरकारी भूमि से लगातार मिट्टी खनन के कार्यों को रोकने की मांग की गई है साथ ही साथ बीते दिनों सरकारी भूमि से जितनी मिट्टी खनन हुई है उसकी जांच करा कर उसकी कीमत की वसूली भू राजस्व की भांति माफियाओं से किए जाने की ग्रामीणों ने मांग की है।
इसे भी पढ़ें घायल गाय की मुश्किल से बची जान, वर्षा फाउंडेशन ने कराया उपचार