Home » क्राइम » ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ मंडल आयुक्त से की गई शिकायत

ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ मंडल आयुक्त से की गई शिकायत

प्रधान और सचिव ने मान सरोवर तालाब में कोई भी कार्य कराए बिना उपरोक्त मद से तालाब के कार्य का 26,00,000 रुपए निकाला गया

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के मंझनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के उमरावा ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ मण्डल आयुक्त से भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत की गई है। उमरावा गांव निवासी मोती पासी पुत्र पितम्बर ने शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम प्रधान बन्दना देवी मिश्रा तथा ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार से सांठगांठ कर सन् 2021 से लेकर अब तक गांव में किसी तरह के विकास कार्य नहीं कराये गये तथा कागजों में काम दिखाकर शासकीय धन को निकालकर गबन कर लिए हैं।

ग्राम पंचायत में अमृत मान सरोवर तालाब योजना के अन्तर्गत गांव के मान सरोवर तालाब में कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। उपरोक्त मद से तालाब के कार्य का 26,00,000/ रुपए निकाल लिया गया राज्य के 14 -15वां वित्त के अन्तर्गत इण्टर लॉकिंग, नाली व नाला, खण्डन्जा व रिबोर सहित आदि फर्जी कार्य दिखाकर करोड़ों रुपए ग्राम विकास की धनराशि का ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सांठ – गांठ कर गबन कर लिए है। शिकायत कर्ता सरकारी धन का गबन करने वाले ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के कारनामें की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

इसे भी पढ़ें जेल के ताले टूट गए रिंकू भैया छूट गये

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।