Home » क्राइम » प्रयागराज भूमाफियाओं द्वारा 8 गांव की 1800 बीघा जमीन अपने नाम करा लिए

प्रयागराज भूमाफियाओं द्वारा 8 गांव की 1800 बीघा जमीन अपने नाम करा लिए

प्रयागराज में गांव की सरकारी जमीन पर बड़ा खेल भूमाफियाओं द्वारा खेला गया।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के 8 गांवों के 1800 बीघे सरकारी जमीन नाम करा दी जमीन को भू माफिया, बिल्डरों के नाम कर दी गई लगभग 900 करोड़ रुपए की कीमती जमीन नाम की सभी जमीन के 60 ऑर्डर भू माफिया के पक्ष में किए एक ही दिन में 52 ऑर्डर तत्कालीन तहसीलदार ने किये मामले में डीएम की अध्यक्षता में जांच टीम बनाई है शिकायत में तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार पर आरोप पेशकार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल पर भी आरोप फूलपुर के झूंसी के 8 गांवों के सरकारी जमीन का मामला।

आपको बताते चले पूरा मामला फूलपुर के झूसी के 8 गांव की सरकारी जमीन का पूरा मामला है खास बात यह रही की एक ही दिन में तहसीलदार महोदय ने 52 आर्डर किए हैं सभी जमीनों के एक साथ ऑर्डर भू माफियाओं के पक्ष में है इस समय जमीन की कीमत लगभग 900 करोड रुपए है सरकारी जमीन को भूमाफियाओं द्वारा अपने नाम करा ली गई जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे भूमाफियाओं की जांच करके और प्रशासन इनको तत्काल जेल भेजें उक्त जमीन को भू माफिया और बिल्डरों के नाम की गई है इस मामले की अगर निष्पक्ष जांच हुई तो फूलपुर तहसील के कई अधिकारीयो के भी नाम आ सकते हैं अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच हुई तो कई अधिकारी इस मामले में जा सकते हैं जेल।

इसे भी पढ़ें ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ मंडल आयुक्त से की गई शिकायत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर