सरकारी नलकूप की मोटर जलकर हुई खराब विभाग के अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरण की नींद
नलकूप की मोटर जल जाने से किसानों में हाहाकार मची है विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया नहीं दे रहे ध्यान
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सरसावा ब्लॉक के छब्बू का पूरा माजरा बरुआ गांव में लगा सरकारी नलकूप नलकूप संख्या 105mn की मोटर जल गई है विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया लेकिन कोई भी अधिकारी इस नलकूप की ओर ध्यान नहीं दे रहा है नलकूप की मोटर जल जाने से किसानों में हाहाकार मची है।
नलकूप की मोटर 1 वर्ष के अंदर लगभग 15 बार जल चुकी है किसानों का कहना है कि नलकूप की मोटर बदलवा दी जाए लेकिन विभाग के जे ई दिनेश कुमार यादव का कहना है कि इस संबंध में हम तुमसे कोई बातचीत नहीं करेंगे वही गांव के किसानों ने बताया कि अभी हम लोग अपना पैसा लगाकर मोटर खुलवाएं खुलवाकर निजी साधन से 2500 रूपए लगा कर प्रयागराज नलकूप कॉलोनी वर्कशॉप में ले गए वहां से मोटर बनकर आई और केवल 24 घंटे मोटर चली और फिर से जल गई वही गांव के किसानों का कहना कि आखिर विभाग के अधिकारी हम गरीब किसानों से किस बात की दुश्मनी निभा रहे हैं जो नलकूप नहीं ठीक करवा है।
अगर विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्दी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसानों का धान लगवाना मुश्किल हो जाएगा वहीं किसानों का कहना है कि अगर सोमवार तक नलकूप नहीं चालू हुआ तो जिलाधिकारी कौशांबी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर प्रार्थना पर देते हुए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे और नलकूप चालू करवाने की मांग करेंगे।
इसे भी पढ़ें महाकुंभ-2025 से जुड़े कार्यों को 24 घंटे काम कराएं, अक्टूबर तक कार्य को पूरा कराए-सीएम