एसडीएम कुंडा भरत राम ने कराया पंचवटी का निर्माण
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील की खास खबर,वाह एसडीएम हो तो भरत राम जैसा जी हाँ कुछ इसी तरह से आजकल कुंडा में यही सुनने में आ रहा है दो दिन पूर्व में हुए नवनिर्मित तहसील पंचवटी का उद्घाटन प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने फीता काटकर उद्घाटन किया थे जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। वही एसडीएम कुंडा भरतराम की चारो तरफ लोग सराहना करते हुए दिखाई दे रहे है और लोग बधाई भी दे रहे क्यों की एसडीएम भरतराम ने काम ही ऐसा किया है कि लोग सराहना करने से नही चूक रहे है। इस पंचवटी का निर्माण कराने का संकल्प एसडीएम कुंडा भरतराम ने इस लिये लिया थे कि बेकार पड़ी भू- भाग को ऐसे ही व्यर्थ नही होने देंगे इस लिये कुंडा तहसील के अंतर्गत आने वाले कानूनगो,व लेखपालों तथा जनता के लिये खास बैठने की व्यवस्था इस पंचवटी भवन में बनाई गई है। यहाँ पर लेखपाल व कानूनगों की उपस्थिति रहगी जो जनता की समस्याओं का समाधान करते नजर आयेंगे साथ ही ग्रीन गार्डन व गौ शाला के साथ साथ राम लक्ष्मण मंदिर भी इस परिसर में बनाया गया है तथा 27 नक्षत्र के 27 तरह के वृक्ष भी एसडीएम कुंडा द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया है। जिससे वातावरण की शुद्धता हमेशा बनी रहे तहसील भवन के सामने बेकार पड़े भू- भाग पर पंचवटी निर्माण का सपना एसडीएम भरतराम ने देखा थे। जो बहुत ही कम समय मे अपने लक्ष्य को पूर्ण कर उन्होंने एक मिसाल पेश की है। वही लोगो में चर्चा है कि एसडीएम का जैसा नाम है वैसा सराहनीय काम भी है उन्हें बधाई देने के लिये कुंडा की बहुचर्चित भाजपा नेत्री सुमन साहू दीदी जी अपनी टीम के साथ पंचवटी पहुंचकर एसडीएम कुंडा भरतराम को खाटू श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई दी और भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी गई सुमन साहू ने एसडीएम भरतराम की सराहना करते हुए कहा कि जो कभी किसी ने सोचा नही थे। उस कार्य को आज कुंडा एसडीएम भरतराम द्वारा किया गया है जो सराहनीय है। इसके लिये कुंडा वासियों की तरफ से बधाई के पात्र है। हम और हमारी भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री राघवेंद्र गौतम तथा अमित पटेल के साथ सौरभ मोदनवाल आदि लोगो ने पंचवटी पहुंचकर एसडीएम कुंडा भरतराम को ढेर सारी बधाइयां दी।इस मौके पर तहसील स्टॉप के साथ दर्जनों से अधिक लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें कमलापुर थाना के एसओ समेत थाने में तैनात सभी 22 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर