द हंस फाउंडेशन की तरफ से की तरफ से व्हीलचेयर वितरण किया गया
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत अलादादपुर गांव में गरीब दिव्यांगों को व्हीलचेयर वितरण का कार्यक्रम रखा गया द हंस फाउंडेशन की सोच है किसी गरीब जो दिव्यांग हैं या जरूरतमंद अपनी दवा नहीं खरीद पा रहे हैं ऐसे लोगों के लिए द हंस फाउंडेशन तत्पर सहयोग कर रहे है द हंस फाउंडेशन की तरफ से दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर वितरण किया गया।
आपको बताते चलें बातचीत के दौरान कोऑर्डिनेटर दीक्षा ने बताया कि हमारी संस्था की सोच है जो गरीब व्हीलचेयर खरीदने में असमर्थ हैं विकलांग हैं कुछ गांव में ऐसे भी गरीब है जो दवा नहीं ले पा रहे हैं अपनी उनके लिए द हंस फाउंडेशन कार्य कर रही है उन्होंने अभी बताया कि हम लोग गांव अपनी गाड़ी लेकर जाते हैं और वहां पर जरूरतमंदों को दवा का वितरण करते हैं इस मौके पर प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर दीक्षा सिंह, डॉ विवेक, फार्मासिस्ट सौरभ सिंह , एलटी रोहित कुमार, नर्सिंग स्टाफ नेहा मिश्रा, सचिन और पायलट इंद्राबली मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें हमीरपुर : प्रधान व सचिव की मिलीभगत से हैंडपंप बिना रीवोर कराए धन की निकासी