Home » दुर्घटना » खुले ट्रांसफार्मर के करंट से गाय की मौत

खुले ट्रांसफार्मर के करंट से गाय की मौत

खुले ट्रांसफार्मर के करंट से गाय की मौत

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

जिले के कुण्डा तहसील अन्तर्गत ब्लाक बाबागंज स्थित नगर पंचायत हीरागंज में नया का पुरवा से मसवन की ओर जाने वाली रोड के मोड पर जमीन पर रखा हुआ है एक ट्रांसफार्मर।

करंट की चपेट में आने से शुक्रवार को सुबह एक गाय की हो गई मौत।

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर को खंभे पर रखने के लिए अवर अभियंता को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया,परंतु विद्युत विभाग के अभियंता अविनाश कुमार द्वारा प्रकरण में कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।

जिसके चलते आवारा पशुओं की आए दिन हो रही है मृत्यु और 20 दिन के अंदर हुए दो हादसे।

जेई अविनाश कुमार ने बताया कि खुले ट्रांसफार्मर की जल्द ही बैरिकेटिंग की जाएगी।

मामला प्रतापगढ़ जिले के हीरागंज नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 15, नया पुरवा का मामला।

इसे भी पढ़ें जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की संगठन विस्तार के लिए बैठक की गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News