कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु इस दिन तक करें आनलाइन आवेदन।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के अंतर्गत जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने हेतु दिनांक 20 जुलाई से 20 अक्टूबर 2024 तक छात्र द्वारा आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुये छात्रवृत्ति हेतु आवेदन, आवेदन का फाइनल प्रिन्ट आउट प्रापत कर वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि दिनांक 25 जुलाई से 27 अक्टूबर 2024 तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान, आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्र का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों का मास्टर डाटा/शीट का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्था आवेदन करने वाले छात्रों का आवेदन अग्रसारित कर सकेंगी।
इसे भी पढ़ें एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया