Home » सूचना » एक माह से स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरे में है, वार्ड 7 की गली

एक माह से स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरे में है, वार्ड 7 की गली

एक माह से स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरे में है, वार्ड 7 की गली

प्रिंस रस्तोगी

मवाना। नगर पालिका परिषद मवाना में पिछले एक माह से स्ट्रीट लाइट न होने से वार्ड7 की गली अंधेरे में डूबी रहती है। शिकायतों के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मोहल्ला हीरालाल वार्ड नंबर 7 न्यू रामबाग कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले 1 महीने से गली के खंभों के सभी बल्ब खराब होने से रात में घोर अंधेरा छाया रहता है हमने को बोल लोगों ने तालिका के अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष से लिखित में कई बार शिकायतें भी की थी, आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दूसरी और ग्वार साहब की सभासद सुनीता रानी ने बताया कि पिछली बोर्ड मीटिंग में नगर के सभी सभासदों ने बल्ब में होने के लिए लिखित में प्रस्ताव किया गया था जिसके चलते अभी तक पालिका अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही ही बरत रहे हैं जिसके चलते नगर में अनेक मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है।

इसे भी पढ़ें निर्धन लोगों को राशन बाट कर पुण्य कमाते है रब नबाज सभासद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News