जिला कलेक्टर द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मतदान के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभागार में दिनांक 6 अगस्त को होने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्य के रिक्त पद पर होने वाले मतदान के संबंध में अधिकारियों एवं आरओ/एआरओ के साथ बैठक की गई। इसके अलावा इस बैठक में बताया गया कि 6 अगस्त को ग्राम पंचायतों के 8 प्रधानों क्रमशः विकास खंड बाबागंज के ग्राम पंचायत मालाधार छत्ता, सराय गोपाल व कोडरखुर्द, विकास खंड लालगंज के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, विकास खंड लक्ष्मणपुर के ग्राम पंचायत इटौरी, विकास खंड शिवगढ़ के ग्राम पंचायत जयरामपुर तथा विकास खंड मांधाता के ग्राम पंचायत तरौल व वैशपुर में मतदान, इसके अतिरिक्त विकास खंड लक्ष्मणपुर के सगरा सुंदरपुर/15 में 1 सदस्य ग्राम पंचायत तथा विकास खंड कालाकांकर के 45- अंतामऊ में 1 क्षेत्र पंचायत के सदस्य का मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। इसके साथ ही उप निर्वाचन हेतु 26 मतदान स्थल बनाए गए है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्य तथा क्षेत्र पंचायत के सदस्य के मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराएं, समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान हेतु कार्मिक, परिवहन व्यवस्था, ईंधन, खानपान, निर्वाचन सामग्री, वीडियोग्राफी, मतपेटी आदि से संबंधित जिनको जो दायित्व एवं कार्य सौंपे गए है उसका शत प्रतिशत निर्वहन करें, निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग समय से करा दी जाये और सम्बन्धित उपजिलाधिकारी मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्रों मेंं भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करायेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह, संबंधित उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, आरओ/एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें रामलाल वाल्मीकि हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार से मिला 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल