Home » दुर्घटना » प्रधान की लापरवाही से दलित की तालाब में डूबने से हुई मौत

प्रधान की लापरवाही से दलित की तालाब में डूबने से हुई मौत

ग्राम प्रधान की लापरवाही से गरीब दलित की तालाब में डूबने से हुई मौत, ग्राम प्रधान पर तालाब की मिट्टी बेचने का ग्रामीण लगा रहे हैं आरोप।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत चौकी आनापुर के ग्राम सभा मरूफपुर के बांसगांव में एक गरीब दलित परिवार के नाबालिक बच्चे के तालाब में डूबने से उसकी मौके पर मौत हो गई परिवारी जनों को जब सागर सरोज उम्र 13 वर्ष पुत्र अरविंद सरोज के डूबने की खबर मिली तो परिजन तालाब के पास पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल भेजा गया जहा डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।

आपको बताते चले तालाब की खुदाई ग्रामीणों के अनुसार 15-20 फिट गहरा खुदाई की गई ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली की ठेकेदार अंकित सिंह निवासी शकरदहा द्वारा तालाब की खुदाई की गई फोन पर पत्रकार ने ठेकेदार से वार्ता हुई जिसमे गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने बताया कि मेरे द्वारा उस तालाब की खुदाई का कार्य शुरू किए थे लेकिन बाद में हम लोग थोड़ा बहुत खुदाई कराकर बंद कर दिए उन्होंने जानकारी दिए की बाद में दूसरी जेसीबी मशीन द्वारा तालाब की खुदाई की गई जेसीबी किसकी थी इसकी जानकारी उन्होंने नही दिया कहा मुझे मालूम नहीं है।

गंगा एक्सप्रेसवे के आला अधिकारी पीड़ित परिवार के गांव पहुंचकर उन्होंने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे द्वारा उक्त तालाब की खुदाई नहीं की गई है इससे साफ जाहिर होता है कि ग्राम प्रधान द्वारा इस तालाब की मिट्टी को बेचा गया है गंगा एक्सप्रेस वे के अधिकारी जो मौके पर पहुंचे थे उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा जिस तालाब की खुदाई की जाती है उस तालाब का परमिशन के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया जाता है उसमें तहसील से लेकर जिले तक के अधिकारियों की स्वीकृति होती है तब उस तालाब की खुदाई की जाती है दूसरी तरफ उन्होंने जानकारी दी कि तालाब खुदाई के बाद हम लोग तालाब को चारों तरफ से सेफ्टी भी करते हैं और तालाब के अगल-बगल गांव में जाकर अलाउंस भी करते हैं लोगों को जागरूक किया जाता है कि तालाब की खुदाई हुई है उधर आप मवेशी जानवर लेकर ना जाएं और नजदीकी जो विद्यालय रहते हैं वहां पर बच्चों को अध्यापकों को जाकर जागरूक किया जाता है की बच्चे तालाब के आसपास ना जाएं इसके लिए बच्चों को सचेत किया जाता है लेकिन इस तालाब में इस तरह का कोई भी कार्य नहीं किया गया इससे साफ जाहिर होता है कि इस तालाब की मिट्टी को प्रधान द्वारा बेचा गया है जो कि ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है।

सागर नामक दलित गरीब की मृत्यु हुई है उनके परिवार के लोग जिन्होंने बताया कि हमारा लड़का सुबह तालाब की तरफ गया था अचानक उसका पैर स्लिप कर गया और तालाब में गिर गया और तालाब की गहराई अधिक होने की वजह से वह लड़का बाहर नहीं निकल पाया और इस तालाब में वह काफी देर तक पड़ा रहा जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई सागर सरोज के पारिवारि जनों का कहना है कि हम सरकार से चाहते हैं हमको इंसाफ मिले और हमारे भरण पोषण के लिए हम लोगों को कुछ सरकारी अनुदान भी मिले।

इसे भी पढ़ें लोकगायिका डॉo शिवा मिश्रा को मिला लोकगीत शिरोमणि व साहित्य साधक सम्मान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News