Home » क्राइम » तीन हैंड पंप रीबोर दिखाकर पैसा निकाला गया लेकिन मौके पर हैंडपंप रीबोर नहीं हुए

तीन हैंड पंप रीबोर दिखाकर पैसा निकाला गया लेकिन मौके पर हैंडपंप रीबोर नहीं हुए

तीन हैंड पंप रिबोर के नाम पर प्रधान और सचिव मिलकर 127785 रुपए हजम कर लिए जो जांच का विषय है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा मारूफपुर बांसगांव में प्रधान और सचिव द्वारा तीन हैंड पम्प का रिबोर दिखाकर पेमेंट कराया गया जिस हैंडपंप को रीबोर दिखाकर पेमेंट कराई गई है वो हैंडपंप है राजेश नारायण त्रिपाठी, अजीत मिश्रा, विंध्यवासिनी मिश्रा, के नाम से रीबोर दिखाया गया और पेमेंट हुई है जबकि तीनों हैंडपंप अभी रीबोर नहीं हुए हैं तीनों हैंडपंप आज तक रिबोर नही हुए है जबकि जिस हैंडपंप का रीबोर होता है वह उस जगह पर नहीं लगता है उससे कुछ दूरी पर लगता है और पुराने हैंडपंप को उखाड़कर उसकी पाइप जो ठीक है और उसकी मशीन को पुनः यूज़ में लिया जाता है लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है तीनों हैंडपंप जो रीबोर में दिखाए गए हैं जिनके नाम से है उनका आरोप है कि मेरे नाम से रीबोर दिखाकर 127785 रुपए प्रधान और सचिव मिलकर सरकारी पैसे का बंटर बाट कर लिए हैं।

आपको बताते चलें सचिव महोदय से पत्रकार ने फोन करके पूछा महोदय तीन हैंडपंप रीबोर हुए हैं राजेश नारायण त्रिपाठी, अजीत मिश्रा, विंध्यवासिनी मिश्रा के नाम से हैंडपंप ऑनलाइन रीबोर दिखा रहा है और पेमेंट भी निकल गई है लेकिन मौके पर इन लोगों के हैंडपंप रीबोर नहीं हुए हैं सचिव महोदय ने पत्रकार को गोल मटोल जवाब देने लगे और फोन को काट दिए ऐसे में देखना है ग्रामीणों को इंतजार है की उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर इसकी जांच की जाती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर : पूर्व-घोषित विफलता के पांच साल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।