Home » खास खबर » जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

ऋण आवेदनों को बिना कारण बताये व अधिकारियों के संज्ञान में लाये बिना निरस्त नहीं करेंगें आवेदन बैंकर्स- जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की गई बैठक में जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में कार्यरत बैंको की कुल जमा धनराशि का ऋण-जमानुपात भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित मानक से कम न होने पाये। उन्होंने सभी बैंकर्स निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय, कोई आवेदन लम्बित न रहने पाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी ऋण आवेदन स्वीकृत हो गये हैं, उन्हें शीघ्र वितरित कर दिया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एक जनपद-एक उत्पाद एवं स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने तथा स्वीकृत आवेदनों को वितरित करने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं बैंकर्स को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे आवेदनकर्ताओं/लाभार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्हांने ऋण आवेदनों के निरस्त होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बैंक बिना कारण बताये व अधिकारियों के संज्ञान में लाये बिना आवेदन निरस्त नहीं करेंगा, आवेदन में पायी गई कमियों को दूर कराते हुए लाभार्थियां को ऋण उपलब्ध कराया जाय।

बैठक में बैंक मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, मंझनपुर ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक वार्षिक लक्ष्य 1353.6 करोड़ के सापेक्ष माह जून 2024 तक 469.4 करोड़ धनराशि का ऋण आवंटन किया गया हैं।

बैठक में एलडीएम ने बताया कि फार्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इण्टरप्राइजेज योजना की शुरूआत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई है। ये स्कीम आत्मनिर्भर भारत अभियान के एक भाग के तौर पर की गई है। इस स्कीम के तहत केन्द्र सरकार उन सभी लोगों की आर्थिक सहायता करेंगी, जो लोग खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में अपना काम शुरू करना चाहेंगे। इससे उद्योग शुरू करने के लिए सभी लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। जिससे देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होंगा। उन्हांने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी आवेदन कर उसका लाभ उठायें। इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक नाबार्ड अनिल शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें जल भराव होने से लोगो के घर मे घुसा पानी ग्रामीण परेशान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।