नगर पंचायत मानिकपुर की खबर लिखना पत्रकार को पड़ा भारी,अधिशासी अधिकारी ने दर्ज कराई झूठी रिपोर्ट,मामले को लेकर पत्रकारों में रोष
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
जिला प्रतापगढ़ के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के नगर पंचायत मानिकपुर से एक ताजा मामला सामने उजागर हो गया है। बताते चले कि पत्रकार को भ्रष्टाचार की खबरे लिखने पर फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया। आपको बता दे कि वंदे भारत न्यूज चैनल के पत्रकार अजय मिश्रा ने नगर पंचायत मानिकपुर में फैली गंदगी,हो रहे विकास कार्यों में धांधली,मानक अनुरूप कार्य ना होना निर्माण कार्य सिर्फ छह महीने में ही नष्ट हो जाना जैसे अनेक खबरे नगर पंचायत मानिकपुर की चलाई थी। जिससे आपा खो बैठे नगर पंचायत मानिकपुर के अधिशाषी अधिकारी ने मनगढ़ंत कहानी के अधार पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। बड़ी बात कुंभकर्णी नीद में मस्त अधिशासी अधिकारी मानिकपुर ने पहले कभी भी पत्रकार की खबर को गंभीरता से क्यो नहीं लिया नगर पंचायत मानिकपुर में अनेक कार्य जो अभी कुछ माह ही पूर्व बने हुए है ओ सब नष्ट होने के कगार पर है क्यों मानक व गुडवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया। सूत्रों की मानें तो अबकी बार परिसीमन होने पर नगर पंचायत मानिकपुर का बजट भी बढ़ा है। जिससे नगर पंचायत मानिकपुर में हो रहे जन विकास कार्य में कुंभकर्णी नीद में सोए रहने वाले अधिशासी अधिकारी मानिकपुर का भी भाग बराबर लगता है कई बार संबंधित वार्डो के निवासियों ने कार्यों में गुडवत्ता मानक की शिकायत की थी लेकिन अंगद रूपी अधिशाषी अधिकारी मानिकपुर ने किसी की क्यों नहीं सुनी आज अधिकांस हुए कार्य नष्ट हो चुके कुछ कगार पर है ।अधिशासी अधिकारी मानिकपुर के इस तुच्छ कार्य पर पत्रकारों में रोष व्याप्त हैं। पत्रकारों ने कहा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री से की जाएगी।
इसे भी पढ़ें निरंकारी मिशन द्वारा ‘वननेस वन’ परियोजना के चौथे-चरण का सफलता पूर्वक आयोजन