40000 रुपए घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने सेकंड अफसर इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत नवाबगंज थाने में तैनात सेकंड अफसर इंस्पेक्टर रमेश चंद्र एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ₹40000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है एसीबी की प्रयागराज यूनिट मैं शुक्रवार शाम को पुलिस विभाग के सेकंड अफसर रमेश चंद्र को नवाबगंज से पटेल नगर मार्ग जयसवाल मार्केट के बगल डिजिटल लाइब्रेरी के बगल एक कमरे से ₹40000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता मोहम्मद सलीम पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रमजान अली ग्राम पोस्ट आनापुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट जनपद प्रयागराज में मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने के संबंध में पीड़ित से ₹40000 की मांग की गई जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा एंटी करप्शन टीम को दी गई शुक्रवार को पीड़ित पक्ष द्वारा सेकंड अफसर रमेश चंद्र के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर वहां₹40000 देते समय एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने के बाद विधि कार्यवाही के लिए थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को लोक सेवक साक्षी गण के समक्ष गिरफ्तार रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया धारा 7/13 (1) बी सपठित धारा 13 (2) भ0 नि0 अधि0 1988 यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत विधिक कार्यवाही अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी ट्रैप टीम निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव थाना/ इकाई प्रयागराज।
निरीक्षक रविंद्र सिंह भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र द्विवेदी भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
हेड कांस्टेबल राकेश भारती भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
हेड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
कांस्टेबल दीपक शुक्ला भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
कांस्टेबल विकास पांडे भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
कांस्टेबल बृजेंद्र कुमार भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
मु0आ0 चालक लालता प्रसाद मिश्रा भ्र0नि0सं0 भ0नि0सं थाना/ इकाई प्रयागराज।
इसे भी पढ़ें पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च