धोखाधड़ी करके जमीन का कराया बैनामा, जमीन का पैसा मांगने पर शराब पिलाकर किया जान लेवा हमला इलाज करवाते समय रास्ते में ही मृतक ने लिख कर दी तहरीर
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गेरसा गांव निवासी पवन कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय मैकू लाल विश्वकर्मा एक शांति प्रिय और कानून का रखवाला है पीड़ित के गांव के ही दिनेश कुमार पुत्र संतोष कुमार दिनांक 2 अगस्त 2024 को डरा धमका कर सिराथू तहसील में पीड़ित की जमीन का बैनामा नशे के हालत में करा लिया जबकि पीड़ित को बैनामा करवाते समय कोई धनराशि नहीं दिया गया यह कहा गया कि घर पर दे देंगे जब घर आया और अपने पैसे की मांग करने लगा तो दिनेश व राम आसरे पुत्र रामधनी निवासी गांव दशरथपुर थाना कोखराज व बुधई पुत्र मुन्ना निवासी गांव रसूलपुर गेरसा पीड़ित को जबरन शराब पिलाकर मारपीट कर नशे के हालत में फेंक दिया चौराहा पर रहने वाले लोगों ने देखा तो पीड़ित के घर वालों को जानकारी दिया पीड़ित ने मृत्यु के पहले ही तहरीर लिखकर दिया की मारपीट होने से मुझे काफी छोटे आई है डॉक्टरी परीक्षण करवाना अति आवश्यक है यह लोग बराबर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और इलाज के दौरान पीड़ित की मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय मैकू लाल विश्वकर्मा निवासी रसूलपुर गेरसा ने सिराथू तहसील उप जिला अधिकारी से निम्न निवेदन करता है कि निम्नलिखित मांगे पूरी की जाए जिससे परिवार का भरण-पोषण पोषण हो सके मृतक के गाटा संख्या 504 व 55 का रकबा 0.6970 हेक्टेयर में से 2/6 भाग जमीन को दिनेश कुमार दुबे पुत्र संतोष दुबे ने जो धोखाधड़ी और डरा धमकाकर बैनामा कराया है उसको कैंसिल करा कर पवन कुमार के परिजनों या वारिशों के नाम दर्ज कराई जाए पवन कुमार विश्वकर्मा के तहरीर पर जो मुकदमा संख्या 261/ 2024 धारा बीएनएस की मामूली धारा में मुकदमा पंजीकृत है उसमें गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी की जाए मृतक पवन कुमार विश्वकर्मा के परिजनों को 50 लख रुपए की आर्थिक मदद कराई जाए मृतक पवन कुमार के परिवार के सुरक्षा के लिए एक शस्त्र लाइसेंस दिया जाए और कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सिंधिया चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
इसे भी पढ़ें आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 19 अगस्त