भयहरणनाथ धाम में विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, स्वास्थ्य सम्बंधित दी गई परामर्श सेवाएं!
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0.ए.एन. प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया शिविर का उद्घाटन और उधर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाबा भयहरणनाथ की पूजा अर्चन कर शिविर का किया शुभारंभ!
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के बाबा भयहरण नाथ धाम पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 17 अगस्त 2024 को विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह के संयोजन में हुए इस शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एन प्रसाद द्वारा फीता काट कर किया गया। धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया की सीएमओ महोदय द्वारा बताया गया की मानसिक स्वास्थ्य आज सभी की आवश्यकता है। आज का शिविर लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राज शेखर ने सभी को जागरूक करते हुए सरकार के चिकित्सा कार्यक्रमो का लाभ लेने का आह्वान किया। विशेषज्ञ डॉ अभिषेक व डॉ ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि नींद ना आना, तनाव, उलझन ,घबराहट, निराशा आत्महत्या के विचार आना, शक करना, भूत प्रेत देवी देवता आदि की छाया का भ्रम होना मानसिक रोगों के लक्षण हैं मानसिक बीमारी के लक्षण प्रतीत होते ही मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव ने धाम में पधार कर आयोजित शिविर की सराहना करते हुए सभी का उत्साह बढ़ाया। साइकेट्रिक सोशल वर्कर मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की मानसिक समस्या होने पर जिला अस्पताल के जीरियाट्रिक यूनिट में ओ पी डी मे संपर्क 8 से 2 बजे तक कर सकते है साथ ही टेली मानस के टोल फ्री नंबर 9984969605/18008914416/14416 पर भी मानसिक समस्याओं के लिए संपर्क किया जा सकता है। सभी को मेन्टल हेल्थ हेल्पलाइन एवं जागरूकता सम्बंधित प्रचार (IEC)दी गई जिससे समुदाय जागरूकता लाई जा सके जिन स्थानों पर झाड – फूक होती है उन स्थानों की सुचना 9984969605 पर देकर वहाँ भी दुवा से दवा तक कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर लगाया जा सकता है। शिविर मे मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधित स्कीनिंग ओ पी डी परामर्श जागरूकता एवं परामर्श सेवाएं दी गई। इस अवसर पर धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह, विनोद सिंह, कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र, स्वच्छता नायक राज कुमार सहित आशा बहन एवं समस्त कर्मचारी गण व कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें दंबगो ने बुजुर्ग का फोङा सिर पीङित ने जान माल रक्षा की लगाई गुहार