माता रानी के दरबार में समाज सेवियों ने किया भण्डारे का आयोजन
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत सराय स्वामी अंतर्गत माँ फूल मती धाम में समाज सेवियों के द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। श्रावण मास के पवित्र मास में गत वर्षों की तरह इस बार भी समाज सेवी संतोष पांडेय की अध्यक्षता में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस आयोजन को सफल बनाने मे हवन पांडेय सत्यम शुक्ल ब्रिज भुसन पांडेय आदित्य जै शुक्ल प्रिन्स पान्डेय नमो तिवारी बृजेश टिंकू पांडेय रितेश राज पांडेय विपिन कुमार अमन शानू द्विवेदी दिलीप कुमार सहित समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें महाकुंभ तक पूर्ण रूपेण विकसित होगा श्रृंगवेरपुर धाम- सांसद प्रवीण पटेल फूलपुर प्रयागराज
Post Views: 283