Home » खास खबर » महिला पुलिस द्वारा गुड टच और बैड टच का अंतर छात्र-छात्राओं को समझाया

महिला पुलिस द्वारा गुड टच और बैड टच का अंतर छात्र-छात्राओं को समझाया

होलागढ़ थाना की महिला पुलिस द्वारा गुड टच और बैड टच का अंतर छात्र-छात्राओं को समझाया

तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में महिला कांस्टेबल पहुंचकर छात्र-छात्राओं को दिए आवश्यक टिप्स।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाने की दो महिला कांस्टेबल छात्र-छात्राओं को मोटिवेशन करने पहुंचीं प्रयागराज जिले में स्थित होलागढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तरती गांव की तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की समस्त छात्र छात्राएं अपने बीच महिला पुलिस को टीचर के रूप में कक्षा में जाकर गुड टच और बैड टच की जानकारी के साथ-साथ अनचाही कॉल आने पर घबराने के बजाय सावधान रहने, अपने फोन पर ओ टी पी आने पर किसी के कुछ पूछने पर कोई भी जानकारी न देने और फेसबुक आदि पर किसी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार का मेलजोल न बढ़ाने और किसी के बहकावे/ लालच / प्रलोभन में न आने जैसी तमाम जानकारियां छात्र-छात्राओं के बीच साझा कीं और कोई मुसीबत आने पर – वुमेन सिक्योरिटी एप (महिला हेल्प नंबर) 1090 पर फोन करने और इसकी जानकारी गुप्त रखी जाती है यह महत्वपूर्ण बात भी समझायी।

सजग रहें, सुरक्षित रहें,   यह वक्त की आवाज है!

हम किसी से कम नहीं,  देश को हम पर नाज है।

जी हां, यह गगन भेदी नारा  पूरे विद्यालय प्रांगण में गूंज उठा।

आपको बताते चलें इसके अतिरिक्त बाल अधिकार विभाग की हेल्पलाइन नंबर 181 तथा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 की भी जानकारी छात्र -छात्राओं को दी, साथ ही साथ महिला कांस्टेबल ने 1076 नं० पर कोई गंभीर समस्या आ जाने पर सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क करने की भी सलाह दी ऐसी महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी पाकर छात्र- छात्राएं बहुत ही उत्साहित हुईं और वह आपस में चर्चा करतीं हुई कहने लगीं कि सचमुच हम किसी से कम नहीं वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने आई हुई महिला कांस्टेबल को सहृदय आभार प्रकट किया और छात्र-छात्राओं ने भी दोनों महिला कांस्टेबल को इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद कहा।

इसे भी पढ़ें ट्रक में घुसी अर्टिगा परिवार के 4 लोगों की मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News