एटा नगर में मॉर्निंग रेड : 6 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, 16 किलोवाट लोड बुक, प्राथमिकी दर्ज।
एटा – 24 अगस्त 2024 को अधिशासी अभियंता दीपांशु सहाय के निर्देशन में की गई मॉर्निंग रेड की कार्यवाही के तहत एटा नगर के श्याम नगर, पंजाबपुरा, गांधी मार्केट और अन्य क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग की गई। इस दौरान 6 लोग विभिन्न माध्यमों से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए, जिनके खिलाफ लगभग 16 किलोवाट लोड का बुकिंग किया गया है। उक्त सभी विद्युत चोरों के विरुद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों के विरुद्ध युद्धस्तर पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है, और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे ईमानदारी के साथ अपने परिसर में विद्युत का उपयोग करें। इस अभियान में उपखंड अधिकारी दिलीप कुमार भारती, अवर अभियंता मनीष कुमार, सुमित सोनी और विजिलेंस टीम से प्रभारी हरिकेश कुमार, संदीप, दीपक आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे। चेकिंग के दौरान पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरती गई, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें सीएचओ बरखा के उत्पीड़न की जांच रिपोर्ट पर डीएम एटा ने दिए सीएमओ को री-ज्वाइनिंग कराने के आदेश