Home » ताजा खबरें » भारतीय किसान यूनियन के द्वारा चल रहे धरने को समाप्त करने पहुंचे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम अवनीत सिंह

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा चल रहे धरने को समाप्त करने पहुंचे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम अवनीत सिंह

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा चल रहे धरने को समाप्त करने पहुंचे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम अवनीत सिंह। 

प्रिंस रस्तोगी

  • वार्ता में 15 दिन का समय मांगा निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

वार्ता लगभग सुबह 2:00 बजे तक चली मुख्य समस्याओं का समाधान होने पर कार्य करने की मीटिंग हुई। मीटिंग में निर्णय लिया धरना स्थगित किया गया।

भारतीय किसान यूनियन का किसानों की समस्याओं को लेकर तीन दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर आज देर रात अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम अवनीश सिंह , उप जिलाधिकारी अंकित सिंह , पुलिस छेत्राधिकारी सोरब सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, सबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी , थानाध्यक्ष सुभाष सिंह एवम अन्य अधिकारी रात्रि लगभग दस बजे धरना स्थल पहुंचे और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवम किसानों से धरना स्थगित करने की अपील की जिसपर जिलाध्यक्ष, एवम कमेटी ने समाधान की मांग की जिसपर सभी अधिकारियों ने क्रमवार अपने अपने सबंधित विभागों की किसान समस्याओं पर निस्तारण किया एवम कुछ समस्याओं पर 15 दिन का समय मांगा गया और हर हालत में निस्तारण करने का आश्वाशन दिया लगभग वार्ता सुबह 2 बजे तक चली और मुख्य समस्याओं का समाधान होने पर कार्यकारणी की मीटिंग हुई जिसमे बाबा विजयपाल घोपला के प्रस्ताव पर सभी किसानों की सहमति से आंदोलन के अध्यक्ष सुरेंद्र ढढरा ने सभी अधिकारियों से समय किसान समस्याओं का निस्तारण करते रहने की मांग करते हुए धरना स्थगित कर दिया । बाबा विजयपाल घोपला ने किसानों से एकजुट होने की अपील करी। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं किसानों से कहा की हम और संगठन किसान समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहेंगे और सभी से एकजुट होकर संघर्ष करने का आव्हान किया। नरेश मवाना अनूप यादव हर्ष चहल ने भी सभी अधिकारियो से समय से समस्या का निस्तारण की अपील की । इस दौरान दी गई प्रमुख समस्याओं का निस्तारण किया गया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, बाबा विजयपाल, अनूप यादव युवा जिलाध्यक्ष, नरेश मवाना , हर्ष चहल, रामबोस, तहसील अध्यक्ष बबलू, सुनील, पुष्पेंद्र , प्रिंस चौधरी, वीरेंद्र, मनोज,सत्येंद्र मलिक, इंद्रपाल मलिक, सरदार जज , बंटी, मोहित , अंकित आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें ड्रोन टेक्नोलॉजी तथा एयर टैक्सी की कार्यशाला का आयोजन 28 अगस्त को

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News