एटा-थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, बस के अंदर से परिचालक का बैग चोरी करने वाला अभियुक्त 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 5000 रूपये बरामद।
- घटना का विवरण
वादी विनोद कुमार पुत्र राजकुमार सिंह निवासी किशनपुर रामघाट रोड थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 30.08.2024 को बस संख्या यूपी 78 जेएन 9889 से दिल्ली से संडीला जाते समय सिम्हौर ढाबा पर रुकी तो एक व्यक्ति बस में चढ़कर सीट के नीचे रखा बैग जिसमें 35000 रुपए थे उसको लेकर चला गया।
सवारियों के शोर मचाने पर वादी ने नीचे उतरकर देखा तो पाया कि वह व्यक्ति एक बाइक पर बैठकर भाग गया जिस पर दो लड़के बैठे थे।
ढाबे पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उस व्यक्ति का नाम विशाल पुत्र रामअवतार निवासी नगला विरेया असदुल्लापुर थाना अलीगंज एटा है।
इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मुअस0– 212/24 धारा 305 बी बनाम विशाल व दो अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया।
- गिरफ्तारी का विवरण
उपरोक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त विशाल पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम ग्रेवर असदुल्लापुर
थाना अलीगंज एटा को आज दिनांक 30.08.2024 को समय करीब 13:10 बजे 5000 रुपए सहित ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास सहित थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. विशाल पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम ग्रेवर असदुल्लापुर थाना अलीगंज जिला एटा
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें भारतीय मानक ब्यूरो की दूसरी प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लाने वाले 28 छात्र छात्राओं को हुए सम्मानित